
दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी में संकट और गहराता जा रहा है. सूत्रों की माने तो पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने इंडिया टुडे से बातचीत में दावा किया है कि कुमार विश्वास ने पार्टी के कुछ विधायकों से मुलाकात की थी और कहा था कि दिल्ली को अगले तीन दिनों में नया मुख्यमंत्री मिलेगा.
पार्टी के कुछ विधायकों ने इसकी जानकारी केजरीवाल के करीबी नेता को दी. इसके बाद पार्टी साफ तौर पर दो खेमों में बंटी नजर आ रही है. दोनों ही खेमे अपनी-अपनी जोर आजमाइश में लगे हैं कि कैसे दिल्ली के 64 विधायकों को अपने पाले में लाया जा सके. अब विधायकों के ये फैसला लेना है कि वो किसके साथ जाने को तैयार हैं.