मित्रों आपने सोने के अंडे देने वाली मुर्गी के बारे में तो जरूर सुना ही होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं मुर्गी सोने के अंडे दे या ना दे. लेकिन, हमारी पूजनीय गौ माता के मूत्र में सोना जरूर मिलता है. मित्रों सही पढ़ा आपने गौ मूत्र में सोना होता है. और, गौ मूत्र में मिलने वाले इस सोने के बहुत से फायदे होते हैं. अगले पेज पर आप खुद विडियो में देखिये कैसे गौ मूत्र में मिलता है सोना और गौ मूत्र से होने वाले 15 जब्बरदस्त फायदे, मित्रों ये फायदे नोट जरूर कर लें.