जैसे-जैसे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ताकत बढ़ रही है वैसे वैसे चीन की हालत खराब होती जा रही है. भारत के हर मसले पर पाकिस्तान के साथ अडंगा लगाने वाला चीन अब भारत से अपने रिश्तों में सुधार चाहता है. चीन ने भारत के साथ खराब रिश्तों के लिए सीधे तौर पर विदेशी मीडिया को जिम्मेदार ठहराया है.
भारत को लेकर यह बड़ा ब्यान चीन के ही सरकारी मिडिया ग्लोबल टाइम्स के आर्टिकल में छपा है. अब यह माना जा रहा है कि जिस तरह पिछले कुछ समय से भारत की न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप (एनएसजी) में सदस्यता की तमाम कोशिशों के बाद चीन की वजह से सफलता नहीं मिल पाई थी उसी वजह से चीन अब डरा हुआ है. भारत ने न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप में सदस्यता ना मिलने के लिए अपरोक्ष तौर पर चीन को ही जिम्मेदार ठहराया था.