शुक्रवार को शियोल में NSG की बैठक के बाद अमेरिका ने साफ़ किया की इस साल के अंत तक भारत को NSG में उसकी पूरी सदस्यता जरूर मिल जाएगी. अमेरिका के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा शियोल बैठक इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. आपको बता देतें है की शियोल में हुई बैठक में चीन की दिवार आ जाने की वजह से भारत को NSG की सदस्यता नहीं मिल पायी थी. अगले पेज पर जाने भारत का अब कौन सा कदम दिलाएगा भारत को NSG की सदस्यता.